Sunday, March 19, 2023

भारतीय कॉमिक्स जगत के पितामह "प्रताप मुलिक जी"

"प्रताप मुलिक जी" भारतीय कॉमिक्स जगत के पितामह ‌भारतीय कॉमिक्स जगत के ऐसे महान चित्रकार जिनके जीवंत सजीव से लगने वाले चित्रों का हर कोई दीवाना है ।। जिन्होंने अपने शुरूआती दौर में अमर चित्रकथा के लिये काम किया ये उन्हीं के मनमोहक चित्रों को जादू था जिन्होंने अमर चित्रकथा को उन दिनों इतना लोकप्रिय किया और भारतीय कॉमिक्स जगत को एक नया मुकाम दिया भारतीय कॉमिक्स जगत के सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो "नागराज "का रंग रुप उन्हीं की देन है , 1986 से 1995 तक नागराज और राज कॉमिक्स ने सफलता के नये झंडे गाड़े ये उन्हीं का कमाल था उन दिनों राज कॉमिक्स में लगभग सभी कवर पेजेस उन्हीं के बनाये होते थे तुलसी कॉमिक्स, मनोज कॉमिक्स , राधा कॉमिक्स उस समय के तकरीबन सभी कॉमिक्स पब्लिकेशन के साथ उन्होंने काम किया एक ऐसे महान चित्रकार जिनके बिना भारतीय कॉमिक्स जगत की कल्पना भी अधूरी थी ....🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment