Tuesday, March 7, 2023
क्लासिक नागराज कभी शो ऑफ नहीं करता था ।।
देवराज शर्मा जी की कलम से
हमारे क्लासिक नागराज ने कभी अपनी शक्ति को किसी के सामने नुमाइश नही किया...चलिए याद करते है कुछ पल
नागराज की कब्र
रोमो कहता है कि आप उस्ताद हो
नागराज और शांगो
तिकाशी कहती है कि मैंने तुम्हारे हाथों से सांप निकलते देखे थे तो नागराज बोलता है कि तुमने सपना देखा होगा
खूनी खोज का तो आपने इसी पोस्ट में दिखा दिया
खूनी जंग
मेरी शक्तियां किसी सावर्जनिक प्रदर्शन की चीज नही है
खूनी कबीला
पोमा कहता है कि आप कोई जादूगर हो और नागराज सिर्फ मुस्कुरा कर रह जाता है
बच्चो के दुश्मन
टोनी प्यारे आंखे खोलो.....टोनी कहता है क्या हम जिंदा है ?
जादूगर शाकुरा
तीनो सुपर शक्तियां सोचती है कि अलबानो हमारे कारण मरा है लेकिन नागराज के जहर की वजह से वो मरता है और खुद नागराज कुछ बोलने की जगह सिर्फ मुस्कुराता है
ताजमहल की चोरी
सबसे ग्रेट सीन जब नागराज एक मुक्केबाज को फुंकार से मार देता है तो सर् रॉबर्ट उर्फ शाकुरा सबसे कहता है कि नागराज असाधारण शक्तियों का स्वामी है..….विलेन खुद भी उसकी शक्तियों से आतंकित है
ऐसी कितनी ही घटनाएं है क्लासिक नागराज की हर एक कॉमिक्स में, जिनको बयान करना यहां असंभव है ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment