Friday, April 21, 2023

नरभक्षी संगीत

राज कॉमिक्स थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज की 32 पृष्ठों की चित्रकथाओं का मैं हमेशा से फैन रहा हूँ, थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज की लिस्ट में जब भी कभी नरभक्षी संगीत कॉमिक्स का नाम देखता तो पढ़ने का बहुत मन होता, नरभक्षी इंसान सुना था नरभक्षी जानवर सुना था नरभक्षी पेड़ सुना था, लेकिन "नरभक्षी संगीत"????? जब कॉमिक्स का नाम सुना तो कॉमिक्स पढ़ने की लालसा हुई लेकिन उन दिनों ये कॉमिक्स कभी नहीं मिली, फिर एक दिन "प्यारे टून्स" वेबसाइट से रूबरू हुआ तो सबसे पहले जो कॉमिक्स पढ़ी वो नरभक्षी संगीत ही थी, जितना सोचा था कॉमिक्स उससे भी बेहतर थी चंदू सर की बेहतरीन चित्रकारी औऱ नरेश भाटिया जी का बेहतरीन लेखन और कला जगत के पितामह प्रताप मुलिक जी का हमेशा की तरह एक और बेहतरीन कवर पेज,कॉमिक्स में सब कुछ कमाल था, थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज की एक शानदार कॉमिक्स जो केवल 32 पृष्ठों में दिलोदिमाग पर छा गयी





No comments:

Post a Comment