Sunday, April 23, 2023
फौलादी सिंह एक अनोखा सुपरहीरो
Rohit Sharma जी की कलम से--------
*******मशीनों का आतंक**************
80 के दशक की शुरुवात हुई मेरे लिए फौलादी सिंह के साथ
फौलादी सिंह एक अनोखा सुपरहीरो था जो डॉक्टर जॉन जैसे वैज्ञानिक की मदद से सुपरहीरो बना था
फ़ौलादी सिंह की शुरुआती कॉमिक बढ़िया थी जिसमे से कुछ 6
या 7 कॉमिक्स का आर्टवर्क अनुपम सिन्हा जी ने बनाया था
जी हां
ध्रुव के रचनाकार और आर्टिस्ट अनुपम सिन्हा जी
खैर आज हम उनकी बात नही करेंगे
आज हम बात करेंगे रोबोट और समय यात्रा (time travel) और उनकी बगावत की
Hollywood और वेस्टर्न लिटरेचर में ये थीम काफी सामान्य था लेकिन हिंदी कॉमिक्स के लिये एकदम नया
सोचिये तब तो कंप्यूटर इंडिया में नही आया था
आया भी होगा तो किसी आम आदमी ने 1982 में कंप्यूटर नही सुना होगा
उस वक़्त एक 3 भाग वाली कॉमिक आयी जिसके लेखक थी अशवनी आशु और आर्टिस्ट थे जुगल किशोर
ग्लोब का आतंक
ड्रीमलैंड का बादशाह
अंतरिक्ष में संग्राम
ये तीन भाग थे
" भारत " नाम का एक ग्लोब के आकार का एक रोबोट जिसमे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भरी हुई थी उसने अपने मालिक डॉ जॉन का हुक्म मनाने से इन्कार कर दिया और खुद को धरती का बादशाह मानने लगा
ये शुरूवात थी 3 भाग वाली इस कॉमिक की
इस कॉमिक्स सीरीज में वो सब था जो एक sci fi कॉमिक में होता है
और 1 बात जो कॉमिक series के साथ पहली बार हुई
64 पेज की कॉमिक पहली बार छपी थी अगर मैं गलत न हु तो
बरहाल ये कॉमिक सीरीज के तीनों भाग पढ़ने के बाद मैं फौलादी सिंह का फैन हो चुका था बचपन में और आज भी हूँ
बचपन मे तो किराये पे पढ़ी थी लेकिन अभी कुछ साल पहले तीनों भाग दुबारा से मिले तो पढ़ कर मज़ा आ गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment