Sunday, April 23, 2023
"अपुन बोला किल डोगा" वो बोला फेंकता है साला
संदीप जुयाल जी की कलम से--------
आज मै भी अपने सबसे प्यारे हीरो के लिए और उसे लोगो के दिल तक पहुचाने वाले उन दो हस्तियों के बारे मे थोड़ा लिख ही देता हूं। यह वह दो दिग्गज है जिन्होंने डोगा को नागराज, ध्रुव के स्तर तक पहुँचा दिया था।
जिस भाई को भी डोगा का गुस्सा, क्रूरता, हैवानियत और जुनून देखना हो यह कॉमिक पढ़ ले तरुण कुमार वाही सर का एक धमकेदार कॉमिक है जिसमे मनु सर का बेमिसाल डोगा देखने को मिलेगा यह वाला डोगा पढ़ने और देखने को तो मेरी आँखें तरसती है की क्या कभी तरुण सर और मनु सर की जोड़ी दुबारा किसी कॉमिक मे देख पाऊँगा राज कॉमिक्स के इन 2 स्तंभो ने डोगा को इतनी ऊंचाइयों पर पहुँचाया था की नागराज, ध्रुव के बाद डोगा ही ऐसा हीरो था जिसने बहुत कम समय मे पाठको के दिल मे अपनी अलग जगह बनाई थी जिसकी छाप आज भी काफी पाठकों के दिल मे छपी होगी। डोगा की जो असली जान थी वह थे उसके जबरदस्त डायलॉग्स, उसकी फाइटिंग, उसका वहशीपन और उसका जुनून चाहे वो जिम मे सूरज के रूप में हो या फिर रात में डोगा के रूप मे उसके ऊपर जुनून हर समय रहता था और हमे भी प्रेरणा देता था कि कुछ भी काम करो जुनून के साथ करो दिल से करो दुसरो को दिखाने के लिए अच्छा मत करो बल्कि खुद के लिए अच्छा करो, अपने गुरु की हमेशा इज्जत करो यह सब डोगा हमे सिखाता था। आज यह कॉमिक मै पढ़ रहा हु और अपने सबसे पसंदीदा लेखक और चित्रकार को याद कर रहा हु की काश यह फौलादी, जुनूनी डोगा दुबारा वापस आ जाए और दिखा दे कि डोगा पहले भी अक्खी मुंबई का असली बाप था और आज भी है।
दिन बदल गए, महीने बदल गए, बदल गए सालो साल
जो नही बदला सुन ले भाई डोगा तेरे प्रति मेरा प्यार❤
इस कॉमिक मे आपको देखने को मिलेगा की अपने गुरु के प्रति सच्चा प्यार किसे कहते है और मिलेगा खराब खोपड़ी जो सिर्फ एक बात ही बोलता था "अपुन बोला किल डोगा" वो बोला फेंकता है साला😉
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
वाह भाई वाह क्या बात जबरदस्त, जिंदाबाद अपुन बोला किल डोगा वाकई में बेहतरीन कॉमिक रही थी धन्यवाद भाई जो आपने मेरी पोस्ट को अपने शानदार ब्लॉग में जगह दी
ReplyDeleteसंदीप जी❤️🙏
ReplyDelete