Wednesday, April 12, 2023
नागराज और बुगाकू की रोमांचक मुठभेड़
Rajesh Jaiswal जी की कलम से-----------------
नागराज और बुगाकु-----बहुत ही रोमांचक लगी यह कॉमिक्स।सभी विलेन्स पारी दर पारी आते गए सामने तब तब दृष्टि उन्ही पर जम जाती।मिस किलर का प्रयोग प्रयोगशाला के साथ ये विलेन्स को फिर उतपन्न करना(क्लोनिंग जैसा कुछ सफल प्रयोग मिस किलर द्वारा).....और क्लोनिंग से पहले कुछ रहस्यमयी प्रयोग करा गया मिस किलर द्वारा किसी बहुत भयंकर भीषण महाक्रूर घाती योद्धा जो अपराजेय हो नागराज के सामने।मिस किलर का ज्ञान भी विस्मयकारी है खड्ग के वासुकी को ही फंसा लिया और सफल भी हो गई तांत्रिक/मदारी का प्रयोग करके--------मानव की फितरत बहुत घात करती हैं तांत्रिक के रूप में।
कहानी में सस्पेंस थी विसर्पी जिसे किसी षड्यंत्र के तहत समुद्री भयंकर जीव ने जकड़ रखा था---और थ्रिल के साथ नागराज का सबको बचाना(स्मरण रहे विसर्पी को भी बचाया!)...
सुपर कमांडो ध्रुव का आगमन भी रोमांचक था।हालांकि ध्रुव की जगह कोई और सुपरहीरो होता तो मज़ा कुछ और होता......खैर ध्रुव है तो ध्रुव की बात करते है------स्वर्ग की तबाही से लेकर महामानव तक-----फिर वुडू आदि से टकराव फिर सब विलेन्स का गायब हो जाना------हर टकराव में सभी विलेन्स गायब ही हो जाते है-----मिस किलर की भाषा मे ट्रांसमिट हो जाना।
रहस्यमय प्रयोग से पनपा एक योद्धा जिसे बुगाकु करके पुकारा गया।ये बुगाकु कुछ जापानी योद्धा जैसा था।.....और उसके हाथ मे थी वासुकी की खड्ग जो अलौकिक शक्ति से तैयार थी।
विसर्पी से पंगा दादा का जो आमना सामना हुआ वो भी रोचक था।पंगा दादा का साथ देना।फिर नागराज का पंगा दादा को मौत के घाट उतारना और बुगाकु के साथ प्रथम बार लड़ना----ये मुठभेड़ आश्चर्य में डालने वाली थी।बुगाकु के द्वारा नागराज का अपहरण।काँटाली मंटाली और फिर अनेक प्रकार के योद्धा।नागराज और ध्रुव का इन सबसे भिड़ना।नागराज द्वारा ध्रुव की जान बचाना।अंत मे बहुत ही आश्चर्य जनक से बुगाकु का खत्म करना बहुत ही रोचक था।बुगाकु को उसके काल से मिलाना नागराज द्वारा अद्दभुत था।भूमि से दो सांपों का प्रकट होना और बुगाकु को जकड़ कर उसकी शक्ति को क्षीण कर देना ये भी अकल्पनीय था कि ऐसा भी होगा ------बुगाकु का सटीक अंत।कुल मिलाके ये कॉमिक्स बहुत ही रोमांचक थी।प्रारंभ से लेकर अंत तक पाठक बस दृष्टि लगाए था कि आगे क्या होगा-----कॉमिक्स पढ़ते समय उत्सुकता बढ़ती ही जा रही थी।आर्टवर्क भी कहानी के अनुरूप बहुत बढ़िया थी।ध्रुव का एक्शन भी प्रशंसनीय था।एक बार पढ़ी है फिर से पढ़ने का मन कर रहा है बुगाकु।
आर्टवर्क के लिये 9/10 रेटिंग है मेरी।कथानक के लिये 9/10 रेटिंग है मेरी।कुल मिला के नागराज और बुगाकु सुपरहिट कॉमिक्स है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment