Friday, April 14, 2023
बेस्ट सेलर कॉमिक्स
Devraj Sharma जी की कलम से---------------------------
दोस्तो फिर से हाजिर हु अपने नए ब्लॉग के साथ जिसका शीर्षक है "बेस्ट सेलर कॉमिक्स"
ये लेख उन कॉमिक्स के बारे में है जो मार्किट में बम्पर sale के लिए पहचानी गयी थी हमारे जमाने में
तो आइए शुरू से शुरू करे,
नागराज की कब्र : दोस्तो नागराज की पहली कॉमिक्स ने राज पब्लिकेशन के लिए नया आयाम स्थापित किया, जिसके चलते इसके अगले भाग नागराज की कब्र का सबने बेसब्री से इंतजार किया और जब ये मार्किट में आई इसको कॉमिक्स प्रेमियों का आपार स्नेह मिला और इसकी बम्पर sale हुई
उन दिनों मनोज और डायमंड पब्लिकेशन स्थापित थे लेकिन इस कॉमिक्स के आ जाने से एक बार तो इनकी भी जड़े हिल गयी थी
नागराज का इंसाफ : खूनी खोज से नागराज के चित्रांकन को प्रताप जी ने एक नया अपडेट दिया और खूनी यात्रा ने नागराज के चाहने वाले बहुत बढ़ गए और नागराज का इंसाफ की wait करने लग गए, और जब ये कॉमिक्स आयी तो रिकॉर्ड तोड़ बिकी थी
नागराज का दुश्मन : इस समय तक इसमे कोई संदेह नही रह गया कि जब कॉमिक्स में एक नागराज ही तहलका मचा देता था तो अगर दो आ गए तो क्या आलम होगा, इसी विचार से नागराज प्रशंसको ने नागराज का दुश्मन का तहे दिल से इंतज़ार किया, और जब ये आयी तो अपने साथ मुफ्त नागराज के पोस्टर की सौगात लेकर आई और ये एडिशन बहुत बिका
इच्छाधारी नागराज : नागराज का दुश्मन में दो नागराज हो और उसका सेकंड पार्ट दूसरे दुश्मन नागराज के साथ नागमणि की बापसी ताख़ी जैसे विलेन के साथ हो तो ये संभव ही नही था कि ये पार्ट कमजोर पड़ जाता, नागराज का दुश्मन से ज्यादा बिका था
नागराज और जादूगर शाकुरा : परग्रही शैतान बौना जादूगर जिसने स्पाइडरमैन, सुपरमैन, बैटमैन जैसे सुपर हीरो को बंधक बना लिया, और नागराज ने ऐसे शैतान जादूगर को मात दी, इस कॉमिक्स का जबरदस्त क्रेज था और एक समय में ये मार्किट में खत्म भी हो गयी थी
नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव : उपरोक्त कॉमिक्सओ में सबसे बेस्ट सेलर, आखिर राज का पहला विशेषांक जो था
नागराज और बुगाकु : नागराज और ध्रुव की जोड़ी वाला दूसरा विशेषांक जो उस समय तक का रेकॉर्ड् तोड़ बिक्री वाला विशेषांक था
नगीना का जाल : नागराज, पंच नाग शक्ति का नगीना, किंग कोबरा, नागमणि, और मबीकेना से प्रलयंकारी टक्कर का ऐसा विशेषांक जिसमें नगीना के जाल में पाठक ऐसे फंसे की इसकी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करा दी
चैंपियन किलर और आखरी दाव : ध्रुव की ये दोनों कॉमिक्स बहुत sale हुई थी
आवाज़ की तबाही : धवनिराज, कर्कश यूकिलिप्टस से ध्रुव की शानदार जंग की बेस्ट सेलर
खूनी खिलोने : बौना बामन हमेशा एक ट्रिक बचा कर रखता है, इस कॉमिक्स ने भी विलक्षण कमाई की थी
किरिगी का कहर : जादूगर चंडकाल से ध्रुव, किरिगी, धनंजय, और जिंगलु की शानदार जंग एक अच्छी बिक्री वाली कॉमिक्स थी
चुम्बा का चक्रव्यूह : शायद जितने अलग अलग विज्ञापन इस कॉमिक्स के आये थे आज तक भी किसी के नही आये होंगे, जिसका परिणाम बेस्ट सैलिंग
हाहाकार : परमाणु का और चित्रकार मनु जी पहला विशेषांक जिसने बुक सेलेरो को बहुत कमा कर दिया
एक कटोरा खून : थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज का पहला विशेषांक जो बहुत बिका था
कर्फ्यू : ये कॉमिक्स अपने आप में एक खास रिकॉर्ड लेकर बैठी है, इस कॉमिक्स का पाठकों को इतना इंतज़ार था कि मार्किट में आने के सही 1 घंटे में पूरे मार्किट से ये कॉमिक्स गायब हो चुकी थी, जिस दिन ये आयी थी उस दिन मेरा 7th क्लास का फाइनल लास्ट पेपर था और में 6 रुपये अपने साथ ले गया था ये सोचकर कि 11 बजे पेपर खत्म होते ही कर्फ्यू खरीद कर ले जाऊंगा और घर पे पढूंगा लेकिन दुकान पर पता चला कि इनके पास जितने पीस आये थे सभी बिक गए, मैने कम से कम 10 दुकानों की धूल छानी परंतु सब जगह एक ही जबाब, फिर लास्ट मे याद आया कि जो कॉमिक्स कही नही होती वो बस स्टैंड पर जरूर होती है, फिर क्या चंडीगढ़ के बस स्टैंड की और साईकल घुमा दी और अंततः मिल ही गयी,
घर आया लंच की जगह डांट मिली कि 11 बजे पेपर खत्म हो गया और तू 2 बजे घर में घुस रहा है ?
इसी तरह ये है डोगा, और मैं हु डोगा बहुत बिकी थी
राजनगर की तबाही : राज कॉमिक्स का ये विशेषांक भी बहुत बड़ा बेस्ट सेलर था
तो दोस्तो ये था मेरा आज का ब्लॉग, अगर कोई कॉमिक्स मुझ से रह गयी हो तो आप भी अपने विचार व्यक्त कीजिये स्वागत है
धन्यवाद
आपका
देवराज शर्मा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment