Wednesday, April 19, 2023
कॉमिक्स जगत के महान कलाकार प्रताप मुलिक जी को नमन🙏
vivek RJ जी की कलम से ✍️---------
न भूतो।
न भविष्यति।
अर्थात।
न कभी भूत काल में हुआ।
और न भविष्य काल में होगा।।
ये आर्ट वर्क इसी कहावत पर 100% सच ठहराता है।
कहते है कि किसी कलाकार के हाथ में कभी भगवान का हाथ का सहारा लग जाता है और कलाकार जो बना रहा होता है वो अजेय, और न कभी भूलने वाला आर्ट बन जाता है।
मेरे ख्याल से प्रताप मुलिक जी के हाथों को उस दिन भगवान ने पकड़ कर ये 3 आर्ट बनवाए तभी ये तीन आर्ट में एक मनमोहक, एक जादुई, और आंखों को सम्मोहित करने वाला जादू है।
ये आर्ट एक अपने आप में सबूत है कि इसको जो एक बार देख ले वो इस आर्ट से नजर नहीं हटा सकता।।।
मुलिक साहब ने और भी एक से एक बेहतरीन आर्ट बनाए लेकिन इन तीनों का तो समझो अलग ही लेवल है।
में दावे के साथ कह सकता हूं कि आज तक कोमिक्स जगत में इतने मनमोहक लाजवाब और दिलकश नागराज किसी ने नहीं बनाया।
और आगे न ही कोई बना पाएगा।।।
खुद मुलिक साहब भी नही बना पाए।
उन्होंने और भी नागराज के आर्ट बनाए।
लेकिन मुझे लगता है कि जब मुलिक साहब ये तीनों आर्ट बना रहे थे तो भगवान ने उनकी पेंसिल और ब्रश पकड़ के अपनी शक्ति से बनवाया।।।
कोमिक्स जगत के महान चित्रकार प्रताप मुलिक जी को नमन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment