Tuesday, April 4, 2023
बड़े बड़े अपराधियों का संहार नागराज अपने किशोर काल से ही कर रहा था
Devraj Sharma जी की कलम से---------------
क्लासिकल नागराज का सफर मैं थोड़ा सा संक्षेप मे सभी को बताता हूं जितना मैंने उसको 1986 से पढ़ा है
शुरुआत मे नागमणि, यूसुफ बिन अली खान,हुड आदि खलनायक जो नागराज की पहली कॉमिक्स में दिखे थे, वो सब आगे की कॉमिक्स मे आये और जमकर नागराज से मुकाबला हुआ उनका
नागराज ने अपना सफर बड़ी ही शालीनता से शुरू किया जहा उसने बुलडॉग, चांगो जैसे गैंगस्टर को अपने किशोर काल मे खत्म किया
फिर नागराज के लेखकों को शायद लगने लगा कि नागराज को जो प्रसिद्धि मिलनी चाइये वो शायद मिल नही पा रही, एक नियमित पाठक होने के नाते मैंने भी उस समय ऐसा ही सोचा था और शायद मेरे जैसे कई पाठको ने भी ऐसा सोचा होगा, और हमारी सोच को नया आयाम दिया गया खूनी खोज कॉमिक्स से, जिसमें न केवल नागराज को एक नया और आकर्षक रूप दिया पर उसका उद्देश्य का रूप नही बदला बल्कि उसकी कहानियों को भी एक अद्भत आयाम दिया गया
मुझे याद नही कि नागराज की कब्र के बाद से लेकर इच्छाधारी नागराज तक ऐसी कोई कॉमिक्स आयी हो जिसके 2 या 3 पार्ट नही रहे हो, क्योंकि नागराज की कॉमिक्स उस समय अपने उच्चतम शिखर पर आ गयी थी और पाठको को इसकी कॉमिक्स का इंतजार रहता था
इच्छाधारी नागराज के बाद कालदूत फिर जादूगर शाकुरा जैसा अमर खलनायक और उसके बाद तूतेन खामेंन, मिस किलर, सर् डॉन,और थोडांगा जैसे नए खलनायक और हुड व यूसुफ बिन अली खान जैसे पुराने खलनायको को नागराज ने धूल चटा दी
1991 मे नागराज की प्रसिद्धि अपने चरम पर थी इसको चरमोत्कर्ष पर पहुचाया इसके और राज कॉमिक्स के पहले विषेषांक "नागराज और सुपर कमांडो धुरुव" ने
उसके बाद नागराज को मिली एक नई खलनायिका नगीना और नागराज को मिली पंच नाग शक्ति जो अपने आप मे विशेष थी ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment